Friday, 4 August 2017

खगौल, शम्भूपुर(वैशाली), हाजीपुर, खगड़िया, खगौल और पटना की हाल की कुछ गतिविधियाँ (अजित कुमार को थिएटरवाला सम्मान और अन्य गतिविधियाँ)


अजित कुमार (थियेटरवाला सम्मान,2017 के लिए चयनित)

रंगमार्च द्वारा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक कालिदास रंगालय में नाट्य महोत्सव का आयोजन होगा जो अमित श्रीवास्तव को समर्पित होगा. जिसमें अनेक नाटक मंचित किये जाएंगे. बिहार आर्ट थियेटर, पटना के महत्वपूर्ण स्तम्भ अजित कुमार गांगुली के सम्मान में थियेटरवाला सम्मान एक युवा रंगकर्मी को हर साल दिया जाता है जिसके लिए इस बार अजित कुमार चयनित हुए हैं. पहले तीन वर्षों के लिए यह सम्मान रणधीर कुमार, मनोज मानव, श्याम कु. साहनी को दिया जा चुका है. हैदरावाद विश्ववि. से रंगकर्म में स्नातकोत्तर करने के बाद भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा इनका चयन पहले ही जुनियर फेलोशिप के लिए हो चुका है. यह आयोजन बिहार आर्ट थिएटर, डॉ. अरविंद कुमार, बि.मा.शि.संघ और जन-विकल्प, सीतामढ़ी के सहयोग से किया जा रहा है.





























































जमाल नदौलवी -पटना के मशहूर शायर
जमाल नदौलवी की कई किताबेें प्रकाशित हो चुकी हैैं और इन्होंने  हेमन्त हिम की काव्य-पुस्तक तुम आओ चहकते हुए का उर्दू में काव्यानुवाद भी किया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.