Friday, 25 October 2024

ईश्वर क्या है? (What is GOD?)

 ईश्वर (GOD) क्या है?


1. सामान्य (General) लोगों के लिए ईश्वर का मतलब है-

GOD - Go On Duty

2. बुद्धिजीवियों (Intellectual) के लिए ईश्वर का मतलब है -

Generative Operative Destructive force combined together

3. अंतर्ज्ञान वाले (Intuitionist) लोगों के लिए ईश्वर का मतलब है -

Glorious Omnipotent Destination

हर मनुष्य अपने जीवन में ये पांच बातें पाना चाहता है-

*अमरत्व

*सर्वनियंता (सबके ऊपर नियंत्रण)

*सर्वज्ञता

*सर्वव्यापत्व

*पूर्ण आनंद

और ये पांच बातें सिर्फ ईश्वर के पास हैं इसलिए हर मनुष्य ईश्वर को पाना चाहता है या ईश्वर में विलीन होना चाहता है.

उपरोक्त बातें श्री अर्जुन नारायण चौधरी जी से जानने को मिलीं जब पिछले हफ्ते पटना में उनसे मिलने का अवसर मिला. वे सामान्य व्यक्ति नहीं हैं बल्कि युवाकाल से ही सामाजिक आंदोलनकारी और आध्यात्मिक चेतना वाले पुरुष रहे हैं. बिहार सरकार में मार्केटिंग ऑफिसर थे पर हमेशा अध्यात्म, साहित्य और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय बने रहे.

उन्होंने यह भी बताया कि मनुष्य के दु:ख का कारण है - अपेक्षा और उपेक्षा. यदि मनुष्य किसी से कोई अपेक्षा नहीं रखे और किसी की उपेक्षा से बेअसर रहे तो वह कभी दुखी नहीं रहेगा.

---
प्रस्तुति: हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी- hemantdas2001@gmail.com / editorbejodindia@gmail.com


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.