Tuesday, 16 October 2018

प्रेमचंद शरतचंद्र जयंती पुरस्कार वितरण समारोह, प्रे.श. मेमोरियल कमिटि द्वारा 15.10.2018 को पटना में सम्पन्न


प्रेमचंद शरतचंद्र जयंती पुरस्कार वितरण समारोह पटना के कालिदास रंगालय में 15.10.2018 को मनाया गया,  आयोजन प्रेमचंद शरतचंद मेमोरियल कमिटि पटना के द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है यह जानकारी कालिदास रंगालय के गार्ड संजय कुमार ने दी.

इस वर्ष मंच पर अरुण शाद्वल, मेहता नागेंद्र प्रसाद, बी.एन. विश्वकर्मा, श्रीकान्त व्यास आदि अनेक गणमान्य लोग मंचासीन थे.  सभी वक्ताओं ने प्रेमचंद और शरतचंद्र की कृतियों की चर्चा करते हुए उनसे बहुत कुछ सीखने की बात कही. अरुण शाद्वल ने कहा कि उन दोनों के साहित्य में आम आदमी का दुख दर्द है और उस समय उठाए गए विषय आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं.  बी. एन विश्वकर्मा ने इस अवसर पर  पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें और भी आगे बढ़ने को कहा.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 
.......
नोट- इस कार्यक्रम की विशेष जानकारी आप ईमेल से editorbiharidhamaka@yahoo.com पर भेज सकते हैं. प्राप्त होने पर सत्यापन के बाद जोड़ी जाएगी.











Sanjay Kumar, Guard, Kalidas Rangalaya,  Patna
संजय कुमार, गार्ड, कालिदास रंगालय,पटना

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.