Thursday 7 September 2017

रोहिणी और सुधांशु थापा का म्यूजिक एलबम -'येशु की दीवानी'

दो मस्ताने, येशु के दीवाने
भक्ति -सागर में डुबो देनेवाला म्युजिकल एलबम सुनिये
रोहिणी थापा (गायिका) अपने पति सुधांशु थापा (गीतकार) के साथ

गायिका रोहिणी थापा और गीतकार सुधांशु धापा के गीतों का ऑडियो एलबम येशु की दीवानी न सिर्फ भक्ति-भाव बल्कि संगीत की श्रेष्ठता की ओर बढ़ते कदम का भी एक उदाहरण है. इतनी कम उम्र में इस दम्पति ने यह एलबम जारी कर एक प्रतिमान स्थापित किया है जो अन्य युवा कलासाधकों के लिए अनुकरणीय कहा जा सकता है. इसमें दस गीत हैं. दूसरे गीत जिसे शान्ता टोप्पो ने लिखा है को छोड़्कर अन्य नौ गीत सुधांशु थापा ने लिखे हैं जो उदीयमान प्रतिभाशाली कवि हैं. बिना किसी बाधा के गाये जानेवाले भक्तिभाव से सराबोर इतने गीतों की रचना इस उम्र में कर डालना कोई आसान काम नहीं है. और रोहिणी की तो आवाज इतनी सधी हुई है कि कोई भी सुननेवाला ध्वनि तरंगों में डूबे बिना नहीं रहेगा. यह गायिका निश्चित रूप से झारखण्ड ही नहीं भारत में अपना यश फैलता हुआ देखेगी इसमें तनिक भी शक की गुंजाइश नहीं है. अधिकांश गीत पाश्चात्य संगीत पर आधारित हैं पर बीच-बीच में कुछ गीतों में भारतीय संगीत की भी पूरी झलक दिखती है. और चौथे गीत ऐ मेरे ईशु में तो कमाल ही हो गया है जब गायिका तबले की धुन पर भारतीय शास्त्रीय राग का सफल आलाप करती दिखती है वहीं गायक अपने पाश्चात्य संगीत के धुन पर आधुनिक शैली को प्रदर्शित कर रहा है. इस दोनो संस्कृतियों की जुगलबंदी बेजोड़ बन पड़ी है. अन्य गीतों में यदा-कदा भारतीय संगीत के तत्व पाश्चात्य संगीत के ताने-बाने को दृढ़ता प्रदान करते दिख रहे हैं. मात्र रु. 120/= में उपलब्ध यह एलबम ज्र्रूर सुना जाना चाहिए. और ऐसा कहना सिर्फ भकित-भाव के लिहाज से नहीं बल्कि संगीत साधना के  दृष्टिकोण से भी लाजमी है. 

Listen to the song तू मेरा है प्रभु

,मुख्य ब्लॉग पर जाकर सर्च करने के ओप्शन से सुधांशु थापा टाइप का करके देखिये और फोटो और रिपोर्ट.





सुधांशु थापा का लिंक- https://www.facebook.com/sudhanshu.thapa.3?lst=693098105%3A100000892540998%3A1504809520
You can also send your responses to hemantdas_2001@yahoo.com

4 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.