Monday 31 December 2018

Nitu Navgeet nominated as SVEEP Icon for LokSabha Elections




Jehanabad: 30 December. Dr Nitu Kumari Navgeet, famous folk singer and writer, has been nominated as the district icon/ambassador under Systematic Voters' Education and Electoral Participation or SVEEP. She has been nominated on recommendation of District Magistrate cum District Election Officer Dr Alok Ranjan Ghosh.

SVEEP is the flagship programme of the Election Commission of India that aims at promoting voter literacy.

‘Greater participation for a stronger democracy’ being the theme, the DEO identifies an icon under SVEEP for each district. Dr Nitu Kumari Navgeet, who belongs to Shakurabad village would tour public places, villages, colleges and other public places to spread voter awareness. Nitu Navgeet has written many songs on women empowerment, Child literacy and cleanliness. Awarded with Bihar Kokila Samman, Lichchhavi Samman, Rastriya Yuva Kala Samman, Jagjanani Samman, Sanmarg Womens Empowerment Award, Gopal Singh Nepali Samman, Navgeet is on a new mission now- spread the message to be a proud voter and motivate the youth for qualitative and Inclusive participation in electoral system. She will participate in the programs organised by Election Commission on Votes Awareness, EVM and other Election related activities on National Voter's Day which is observed every year on 25th January and also in other programs.
....
Author -Bejod India bureau
With Inputs from - Pushkar Pushpraj (Mo.7903131921)
Send your feedback to- editorbejodindia@yahoo.com


Sunday 30 December 2018

I am here / Minu Agarwal (Laussane, Switzerland)


I am here
Poem 



Don’t look for me in old photos
 I am here with you.
I am not on the sofa reading newspaper
 I am here with you.

Don’t set that extra plate at the breakfast table
 I am here with you.
When you want to share something beautiful
 I will be there with you.

When it’s been a long day and the car won’t start
 I will be there with you
When you wonder what life is
 I will wonder with you.

When someone asks for me
 Just be yourself, cause I am you.
....

Poet- Minu Agarwal
Photograph - Dr. Padam Kumar
Email Id for feedback- editorbejodindia@yahoo.com

Thursday 27 December 2018

दरभंगा में संग्रहालय सप्ताह 24 से 31 जनवरी तक 2019 में

धरोहरों के संरक्षण में मुखिया और थाना प्रभारी जनों की बैठक करवाने की योजना 




धोती पहने शिव कुमार मिश्र 

Tuesday 25 December 2018

'जनशब्द' पटना के दो कवियों को एक ही सप्ताह में मिले महत्वपूर्ण सम्मान

एक ही समूह के दो सदस्यों को अलग अलग महत्वपूर्ण साहित्यिक सम्मान 

इसी सप्ताह में 'जनशब्द' के दो वरिष्ठ कवि- सदस्य को पुरस्कार एवं सम्मान से विभूषित किया गया । कवि राजकिशोर राजन को भारतीय रेल द्वारा "मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार - 2018" तथा कवि शहंशाह आलम को हिन्दी सेवी संस्थान उ प्र द्वारा "सव्यसाची सम्मान - 2017" से ।  दोनों के लिये विशेष आयोजन क्रमश: दिल्ली तथा प्रयागराज (इलाहाबाद) मे सम्पन्न हुए । यह जानकारी गंभीर साहित्यकर्म हेतु प्रतिबद्ध और पूरे बिहार में प्रसिद्ध समूह 'जनशब्द' के अध्यक्ष प्रभात सरसिज द्वारा प्राप्त हुई।

ध्यातव्य है कि शहंशाह आलम के सात कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और उनकी एक कृति पर विश्वविद्यालय में शोधकार्य भी हो चूका है. उनका नवीनतम संग्रह "थिरक रहा देह का पानी" इन दिनों अधिक चर्चित है. राजकिशोर राजन की "कुशीनारा से लौटते हुए" पुस्तक (काव्य संग्रह) भी काफी सराही गई है.
.....
-बेजोड़ इंडिया ब्यूरो 

राजकिशोर राजन 

शहंशाह आलम 

प्रभात सरसिज 

Sunday 23 December 2018

Kaushaliya Vaghela, the first Indian-born MP in Victoria (Australia) celebrates multiculturalism

This Gujarat born new MP of Victoria (Australia) is proud of her Indian heritage



“... we must celebrate multiculturalism and ensure that people from all traditions are respected, welcomed and valued for their contributions,” Kaushaliya Vaghela announced in her speech in the parliament. 

She is proud of her Indian heritage and says unflinchingly,"..I am very proud of Indian Heritage. India has been the birthplace of Hinduism, Buddhism, Jainism and Sikhism. With Indian culture I am aware of the unique and distinct culture of all religions and communities present in India."

Though Kakushaliya Vaghela had been able to romp to the prestigious parliament in Melbourne she had passed through many upturns in her past life. 

She assumed office on 24th of November 2018 and belongs to Labor Party in Australia. She is the first Indian-born to enter the Victorian Parliament that is located in Melbourne, the renowned city for the cricket ground. She was born in Jamnagar, Gujarat and accepted the proposal of Dinesh Chauhan to marry when she was 26 at two conditions. One was she would continue her study and she would go abroad for that. It was really very difficult time for her when she migrated to Australia with her spouse. She even accepted to work as a laboratory assistant in the evening hours there. Moreover, her husband, Dinesh Chauhan tried his skills in driving as a taxi driver to somehow run the family.

We Indians are proud of her and wish she presents an exemplary show of integrity and parliamentary workmanship for upholding respect for pluralism in culture and traditions. 
....
Presented by - Hemant Das 'Him'
Email ID for response - editorbejodindia@yahoo.com





मुजफ्फरपुर में नीतू नवगीत द्वारा भूण हत्या, बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध आह्वाहन

तमाम तरह के प्रदूषणों में सांस्कृतिक प्रदूषण सबसे खतरनाक - नीतू नवगीत 



लिच्छवी फाउंडेशन द्वारा 23.12.2018 को मुजफ्फरपुर आयोजित दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-मेला के दूसरे दिन बिहार की लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने पारंपरिक लोक गीतों के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों की खिलाफत करने वाले गीतों की प्रस्तुति करके उपस्थित श्रोता समूह का मन मोहा । अपनी प्रस्तुति के दौरान दौरान  नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि सामाजिक जड़ता और कुरीतियों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जानी है । इस लड़ाई में संस्कृतिकर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है । सांस्कृतिक लड़ाई किसी भौगोलिक खंड को जीतने के लिए नहीं है  बल्कि मन को जीतने के लिए है । भ्रूण हत्या, कम उम्र में लड़कियों का विवाह और दहेज प्रथा जैसी समस्याएं लोगों के दिमाग में है । इन समस्याओं को लोगों के दिमाग से ही निकालना होगा ।

कार्यक्रम में डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि उन्होंने बिटिया है अनमोल रतन एल्बम के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए बाल विवाह, दहेज प्रथा भ्रूण हत्या और महिलाओं पर अत्याचार की समाप्ति के लिए आवाज उठाया है । इन गीतों से सामाजिक बुराइयों के प्रति प्रतिरोध का स्वर मजबूत होता है । तमाम तरह के प्रदूषणों में सांस्कृतिक प्रदूषण सबसे खतरनाक होता है। 

इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा नीतू नवगीत को लिच्छवी कला सम्मान भी प्रदान किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने मगही, मैथिली और भोजपुरी  लोकगीतों के माध्यम से बिहार की परंपरागत संस्कृति के विभिन्न रंगों को भी प्रस्तुत किया ।  

महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने स्वरचित गीत खेले- कूदे के दिन में न शादी, बिटिया के भैया पढ़ा बलल जाई हो। उन्होंने देश भर में स्वच्छता की आदत को बढ़ानेवाले स्वरचित गीत भी गाये।   इस अवसर पर संगीत के प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
......
आलेख -बेजोड़ इंडिया ब्यूरो
छायाचित्र - आयोजक दल द्वारा प्राप्त 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com

Friday 21 December 2018

लाला आशुतोष कुमार शरण के काव्य संग्रह 'गुलदस्ता' का लोकार्पण 8.12.2018 को पटना में संपन्न

उम्र बढ़ने से प्रेम कम नहीं होता 


पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियशन के सभागार में 8.12.2018 को शायर लाला आशुतोष कुमार शरण की काव्य पुस्तक 'गुलदस्ता' का लोकार्पण संपन्न हुआ. इस अवसर पर हुए शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उमाशंकर पाण्डेय ने की. सभा में राजनीतिज्ञ और समाजसेवक राजीव रंजन के अलावे  कर्नल प्रत्यूष शरण, विजय भास्कर, अर्पणा कुमारी, भागवत शरण झा 'अनिमेष', डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. शशि कुमार सिंह. डॉ. नंदजी डूबे, डॉ. हरेन्द्र प्रताप आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. राकेश बिहारी लाल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया. रसायन शास्त्र के एक प्राध्यापक द्वारा हिंदी और उर्दू के सुन्दर और सटीक प्रयोग के साथ जीवन के सूक्ष्म अनुभवों को  अभिव्यक्त करती यह पुस्तक अपने आप में बहुत विशेष है जिसमें अपनी पत्नी की मृत्यु से टूटे एक उम्र से वृद्ध किन्तु मनोबल से युवा पति का गहन प्रेम भी अपने पूरे लालित्य के साथ अभिव्यक्त होता है. 
............
प्रस्तुति- हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com














Saturday 8 December 2018

निकहत आरा के काव्य संग्रह के लोकार्पण के कुछ चित्र - पटना - 1.12.2018







 








 


Ashutosh Sharan felicitated by VKSU, Ara in an International seminar on green chemistry in Ara


Lala Ashutosh Kumar Sharan was honoured by the Vice Chancellor,Veer Kunwar Singh University Ara during the UGC Sposored INTERNATIONAL SEMINAR on GREEN CHEMISTRY organised by the Dept. Of Chemistry, VKSU, Ara in which scientists from all over the world partcipated. The person hugging Dr Sharan is HOD Chemistry, VKSU, Dr.K.M.Singh.

This is worthy to mention here that Dr. Ashutosh Sharan is a rtd. Professor in chemistry and is a good poet in Hindi and Urdu. His collection of poems is set to release with the title 'Guldasta'.
...
Script and Picture- Bihari Dhamaka bureau





Monday 26 November 2018

राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध रेखाचित्रकार सिद्धेश्वर



संबंधों की जटिलता, गूढ़ मनोभावों उत्पपीड़नमय परिस्थितियों और नारी संघर्ष की ऐसी सच्ची और प्रभावोत्पादक अभिव्यक्ति बिरले ही देखने को मिलती है। ऐसा लगता है मानो आप खुद पात्र हों भोगी जा रही इन व्यथाओं का चुपचाप सबकुछ सहते जाने को विवश!

 "आगमन उत्सव" कला प्रदर्शनी के लिए तैयार की गई, कवि - कथाकार सिद्धेश्वर की पेंटिंग एवं कविता /लघुकथा पोस्टर नवम्बर 2018 में आईबीए सभागार, पटना में प्रदर्शित हुए। इनके रेखाचित्र 'वागर्थ', 'हंस', 'आजकल' जैसी राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी पत्रिकाओं में अक्सर प्रकाशित होती रहती हैं. सिद्धेश्वर के फेसबुक पर, इस प्रदर्शनी में शामिल अन्य कलाकारों की प्रस्तुत की गई पेंटिंग को द्वारा तैयार वीडियो में देखा जा सकता है  / चित्र/ कलाकृति का उपयोग कलाकार से पूर्वअनुमति प्राप्त करके किया जा सकता है साथ ही कलाकार का जिक्र कलाकृति/ चित्र इसका जिक्र भी होना चाहिए .
..............

कलाकार - सिद्धेश्वर
श्री सिद्धेश्वर का मोबाइल नंबर  -  9234760365
श्री सिद्धेश्वर का फेसबुक लिंक - https://www.facebook.com/sidheshwar.prasad.980
श्री सिद्धेश्वर का ईमेल आईडी- sidheshwarpoet.art@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल- editorbiharidhamaka@yahoo.com
कवि और लघुकथाकार अपनी कविता या लघुकथा पोस्टर बनवाने के लिए   वॉटट्सअप नं0:9234760365 पर संपर्क कर सकते हैं। समय -समय पर आयोजित कविता /लघुकथा पोस्टर प्रदर्शनी में पूर्व अनुमति लेकर इन्हें शामिल किया जाता है।







कवि, कथाकार और कलाकार सिद्धेश्वर / Poet , Writer and Artist - Sidheshwar  
 


ओ धान - लता प्रासर रचित कविता

ओ धान


आओ!
 सूंघ लेते धान की खुशबू
तर कर लेते स्वासों को इनसे
ओ धान, तेरे रूखेपन की चिकनाहट 
शनै: शनै:मुझे तेरे आगोश में बांधती है
तेरा सुनहरा रूप सभी गहनों से छलछल है
उस पर हरी पत्तियों ने मुझे हरा कर दिया
और मैं बाग-बाग हो रही

तुम्हारे छुटपन की हरियाली अबतक जिंदा है मुझमें
तुम्हे कूटे जाने की कल्पना मुझे भी सोंधी कर जाती
उसपर छाली भरी दही का साथ अमृतमय अहसास

ओ धान! 
पगडंडियों पर तुमसे मिलना
स्वर्गिक आनन्द से भर देता मुझे
मैं कैसे समझाऊं खुद को और अपने मन को
लोग-बाग तो पागल ही कहेंगे
कहने दो ना, तेरा सान्निध्य ही प्रेम है मुझमें
ओ धान, तेरे लिए कैसे शब्द गढ़ूं नि:शब्द हूं मैं
तूने संगीत के लिए झिंगुर को पनाह दिया
परागन के लिए तितलियों को
औन न जाने कितने साथी हैं तुम्हारे

मुझे ईर्ष्या होती है इन सबसे सच कहती हूं
तुम्हे काटकर पातन फिर आटी
और पुंज बना मंदिर का रूप दिया जायेगा
तब झन झन झनाक पीटकर तुम्हें पौधे से अलग करेंगे सब
कूटकर चूड़ा,चावल, पीसकर आटा बनाएंगे
कितने रूपों में सबके सामने परोसी जायेगी

ओ धान!
 इन सबसे बिना घबराये
हमें तृप्त करने का माद्दा है तुझमें
छठ में लड़ुआ-पूआ ईश्वर पाते हैं
जाड़े में ठिठुरन से बचाती नयका चावल का पीठा
नवजात के पैर सुंदर सुकोमल रहे जीवनभर
पीठा के भांप से सेंककर आश्वस्त होती दादी नानी

ओ धान!
तेरा रंग खुशबू मेरे नस-नस में बसा है
ओ धान पछिया हवा के साथ तेरी खरखराहट
दुनिया के सारे लय ताल से अद्भुत होता
ओ धान बरसों बरस जन्म जन्मांतर तक
यूं ही खनकते सरकते लरजते रहना
मैं आऊंगी मिलने इन्हीं पगडंडियों के सहारे
अनछुए नाद सुनने 

कीट पतंगों से तेरी यारी देखने
और अपने को हरी और सुगंधित करने
ओ धान मैं चाहती हूं तेरे लिए पुराण लिख दूं
तेरे लिए कुरान लिख दूं
तेरे लिए बाइबल लिख दूं

ओ धान!
तू मेरे लिए शब्द बरसाते रहना

ओ धान!
 तुझमें मेरी जां बसती
मुझमें तू दीपक की तरह जलता

ओ धान!
कैसे रूंकू, बहुत कुछ कह देना चाहती हूं तुझसे
बस कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं

ओ धान!
 धन्य हुई मैं तुझसे मिलकर..
......
कवयित्री- लता प्रासर
कवयित्री का ईमेल आईडी - kumarilataprasar@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी- editorbiharidhamaka.yahoo.com
श्रीमती लता प्रासर मगही और हिंदी की कवयित्री हैं जिनकी अनेक कविताएँ अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित 
हो चुकी हैं.





.

Friday 23 November 2018

Bihar Mahotsav being celebrated from 22 to 24 Nov 2018 (Some pics of the event)



Dr. Reeta Das the first and only woman Sarod exponent of Bihar and Sharda Sinha the leading folk singer of the state at  Bihar Mahotsav held in Goa. The event is taking place at Rajiv Gandhi Kala Kendra in Ponda of the state Goa.