Friday 30 June 2017

बाबा नागार्जुन जयन्ती समारोह का बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजन और कुछ अन्य छायाचित्र

पटना, 30 जून,2017. कदमकुआँ स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन के सभागार में हिन्दी साहित्य के महान रचनाकार बाबा नागार्जुन की 107वीं जयन्ती और कवि-गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, डॉ. शंकर प्रसाद, खगेंद्र ठाकुर,  नृपेंद्र गुप्त, वासुकी नाथ झा, डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा, लता प्रसार और अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. खगेंद्र ठाकुर मुख्य वक्ता थे. कार्यक्रम के बाद कवि-गोष्ठी का  भी आयोजन हुआ.



  





Add caption


डॉ. शकर प्रसाद अपने एक प्रशंसक के अनुरोध पर फोटो खिंचवाते हुए
नोट: यदि आप अतिरिक्त जानकारी देना चाहें तो ईमेल से भेजें: hemantdas_2001@yahoo.com



उक्त कार्यक्रम से भिन्न अवसर के फोटोग्राफ




डॉ.शंकर प्रसाद द्वारा प्रदत्त चित्र

महान भोजपुरी रचनाकार रविशंकर श्रीवास्तव उर्फ परिचय दास (दाएँ) तथा दिल्ली के लोकप्रिय मैथिली गायक सुन्दरम के साथ हिन्दी रचनाकार/ पत्रकार और ब्लॉगर हेमन्त दास 'हिम' (मध्य में)



Thursday 29 June 2017

बिहार से शिल्पा भारती और विकास कु. गुप्ता का एन एस डी में चयन - राजन कुमार सिंह का आलेख

            
          
       यह हर्ष का विषय है कि बिहार के रंगकर्मी हर वर्ष एनएसडी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन उनको अपनी विचारयुक्त, विरोध-प्रतिरोध की संस्कृति को आधार बनाकर कार्य करने की प्रवृत्ति अपनाने की जरूरत है, तभी सही मायने में बिहार की क्षेत्रीय विशेषताएं इसे राष्ट्रीय महत्व का बनाएगी। अन्यथा जन संचार माध्यम रंगमंच भी दूसरे संवेदनहीन हो चुके पेशे की तरह विकलांग राष्ट्रीयता की बैशाखी पर जीने-खाने की कवायत भर होकर रह जाएगी

         हिंदुस्तान के प्रसिद्ध नाट्य-संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में इस वर्ष बिहार से मुज़फ़्फ़रपुर की शिल्पा भारती और बक्सर के विकास कुमार गुप्ता का चयन किया गया है। ज्ञात हो कि एनएसडी का संबंध बिहार से इसके प्रथम बैच में प्रशिक्षित प्यारे मोहन सहाय से शुरू हुआ। वैसे बिहार रंगमंच की विरासत विरोध-प्रतिरोध की संस्कृति की रही है और इसके लिये ये प्रदेश पूरे देश मे विख्यात है। एक तरफ जहां ऐसे विरासत वाले रंगकर्मीयों में जनता के पक्ष में खड़े रहने वाली बात पहले से होती है, वहीं बेशक नाट्य विद्यालय ने कलात्मकता के स्तर पर बिहार के कई रंगकर्मियों को समृद्ध किया है। सतीश आनंद,संजय उपाध्याय,संजय मिश्रा,सुमन कुमार,संजय झा,आसिफ अली हैदर, विनीत कुमार,अजय कुमार,विजय कुमार,असीमा भट्ट, उत्पल झा, पंकज त्रिपाठी, रंजन झा,पुंज प्रकाश, रणधीर कुमार, प्रवीण गुंजन,मानवेन्द्र त्रिपाठी,राणा कमल,श्याम कुमार सहनी,सुमन पटेल,राकेश कुमार, सिकंदर, हरिशंकर रवि आदि ने अपने रंगकर्म से बिहार का नाम रौशन किया है। वहीं शशि भूषण वर्मा और विद्या भूषण द्विवेदी के एनएसडी में पढ़ने के दौरान विद्यालय की लापरवाही की वजह से मृत्यु भी हमारे सीने में न सिर्फ दफन है, बल्कि कई अनसुलझे सवाल भी छोड़ गया है।

         बहरहाल, इस वर्ष बिहार से शिल्पा भारती एवं विकास कुमार गुप्ता का चयन हुआ। शिल्पा मुजफ्फरपुर के मुस्तफ़ागंज गांव की रहनेवाली हैं।2010 से इन्होंने थियेटर शुरू किया और 2013 में पटना आ गई। पटना रंगमंच में लगातार काम कर रही शिल्पा ने बहुत सारे नाटक किए जिसमें 'गुंडा' और 'अक्कड़माशी' का प्रदर्शन इस बार भारत रंग महोत्सव में हुआ। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है जिन्होंने हमेशा साथ दिया। इन्होंने रणधीर कुमार, संजय उपाध्याय, तनवीर अख्तर, विजयेन्द्र टॉक, जहांगीर खान सहित कई निर्देशकों के साथ प्रशिक्षणरत रहते हुये कार्य किया है और अक्करमाशी, नटमेठिया, गुंडा, जल डमरू बाजे, पकवाघर, घासीराम कोतवाल जैसी प्रस्तुति में कार्य भी किया है।

       विकास कुमार गुप्ता बक्सर जिले के गायघाट ब्रम्हपुर के मूल निवासी हैं और दिल्ली में रहकर लगातार रंगकर्म कर रहे हैं। एक छोटे से ग्रामीण परिवेश से आने वाले इस रंगकर्मी ने एम. के. रैना, बापी बोस, डॉली आलुवालिया, रॉबिन दास, अरुण मलिक, हेमा सिंह, जे. पी. सिंह, प्रेम मटियानी जैसे देश के नामचीन निर्देशकों के साथ प्रशिक्षणरत रहे हैं और कबीरा खड़ा बाजार में, सुखिया मर गया भूख से, एक कंठ विषपायी, गुंडा, किस्सा मौजपुर का, खूबसूरत बला, मोटेराम का सत्याग्रह आदि नाटकों में अभिनय भी किया है।
     

Some recent events in Delhi and Patna





Team of artists after the performance of 'A walk for propose' by 'Mukhatimb'









Writer Yogendra Pd Mishra completes 80 years of life

A booklet is in process of publication presenting details of dramatic journey of Income Tax artists Patna

 

Renowned Bhojpuri writer Parichay Das @ Ravindra Nath Srivastava  (Right) with the the poet Hemant Das 'Him' 











Abhay Kr Lal Das (Right) Secretary, Mithilangan, Delhi with Parichay Das and his wife




Medical camp by Mithilangan, Delhi

Medical camp by Mithilangan, Delhi





Wednesday 28 June 2017

Guitar played by Sanjeev Kumar

इस अंश को पूरा सुनें और आनंद पाएँ. श्री संजीव कुमार, आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत होते हुए भी संगीत साधना के लिए समय निकाल लेते हैं यह खास बात है. इनके रचनात्मक कार्यों में हौसला बढ़ाने वाले हैं श्री भागवत शरण झा 'अनिमेष' जो स्वयँ भी आयकर अधिकारी हैं और एक जाने-माने साहित्यकार और रंगकर्मी भी हैं.

नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके एक अत्यंत लोकप्रिय फिल्मी गाने की पूरी धुन सुनें.
Just click below and enjoy the instrumental recital of a superhit hindi filmi song.

https://soundcloud.com/hemant-das/guitar-played-by-sanjeev-kumar-ito


Wednesday 21 June 2017

'Mungra Ka Tamasha' staged in Patna on 21.6.2017






Some recent cultural events in Patna and Madhubani

You may also send your reports for this photo+ page of Bihari Dhamaka blog,. Our e-mail is: hemantdas_2001@yahoo.com

Kumar Anupam (Secy, BAT) with Finance Minister of Bihar Sri Abdul Bari Siddiki and . (our future President of India and then Governor of Bihar )  H.E Sri Ram Nath Kobind 


समीर परिमल-बिहार के अत्यंत लोकप्रिय युवा शायर /Samir Parimal is all the rage in the new generation.. 


Dr. Shankar Pd., Anil Sulabh, Kumar Anupam and other distinguished persons on dais

(From Left) Two distinguished ladies, Kumar Anupam, Shankar Prasad, one distinguished person and Anil Sulabh

20 जून,2017 को संध्या में हरेन्दर सिन्हा के आवास पर काव्य गोष्ठी. उनकी दी हुई रिपोर्ट नीचे प्रस्तुत है:
20th June. Kal sandhya hamare awas per kavya path ka safal ayojan hua.Ayojan mein Shri Bhagwati Pd.Dwivediji,Shri Mahamaya Pd.Vinodji,Shri Satish Pd.Sinhaji,Are se padhare Shri Jitendra Kumarji,Shri Shivdayalji,Shri Sitaram Kalakarji,Shri Anil Vibhakarji,Shri Madhuresh Sharanji,Shri Arun Sadwalji,Dr.N.P.Vermaji,Harendra Sinha upadthit hue.Bahut hin achha raha.Sabhilogon ne apni kavitayen,geet,gazal sunayi.Sahitya Sanskriti aur Samaj per Sarthak vimarsh hua. Ant mein chai pani ke sath gosti ka samapan hua.



Sanjeev Kumar, ITO, Madhubani  ये बहुत अच्छा गिटार बजाते हैं. इंनके वीडियो  बाद में अपलोड होंगे.