Friday 22 February 2019

Glimpse of the world's historic paintings from Musee du Louvre of Paris, France / Vijay Kumar

Recently one member of our Bejod India team Sri Vijay Kumar, MCA visited Paris, France and and has sent some beutiful pics for your kind perusal. 



































Vijay Kumar in Paris (France)

Vijay Kumar
  


....



Photographs - Vijay Kumar
Send your feedback to - editorbejodindia@yahoo.com

विमला दत्त - मिथिला चित्रकला की महत्वपूर्ण हस्ताक्षर




बिहार की मधुबनी जिले के ग्राम-काको में जन्मी और विवाह के बाद ग्राम-रांटी में रहनेवाली श्रीमती विमला दत्त किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 77वर्षीया श्रीमती दत्त को कला विरासत में मिली। वह शादी से पहले से मिथिला पेंटिंग करती थीं। शादी भी उस परिवार में हुई जहां इस कला के पुजारी ही बसते थे। यहां पद्मश्री महासुन्दरी देवी और गोदावरी दत्त जैसी कला विदुषियों के सानिध्य को पा इनकी कला ने और ऊंचाइयों को प्राप्त किया। विगत वर्षों में इन्हें देश विदेश में जाकर लोगों को मिथिला पेंटिंग को और अधिक लोकप्रियता प्रदान करने की दिशा में बहुमूल्य कार्य किया है

जापान मिथिला म्युजियम के क्युरेटर श्रीमान टोकियो हासेगावा जी तो इनकी कला के अनन्य प्रशंसक रहे हैं।2 अक्टुबर  2017 को इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट अवार्ड दिया गया। अभी इन्हें "कला-प्रेरणा (10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प कला उत्सव) में अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया है।
......
आलेख - कंचन कंठ 
छायाचित्र सौजन्य - चंदना दत्त 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com

Thursday 7 February 2019

व्यंग्य - डिजिटल व्रत / कंचन अरविन्द

 अपुन तो निश्चित कियेला था तो,छोड़नाच था
देखिये क्या हुआ जब मोबाइल के बिना रहना पड़ा एक गृहिणी को वो भी पूरे एक माह 



दशहरे के समय में इस बार अपने गांव घर जाने का अवसर मिला। बहुत दिनों के बाद दशहरे में गई थी तो बहुत अच्छा लग रहा था। सारा माहौल उत्सव और भक्ति में लीन लग रहा था। कहीं कोई दस दिन फलाहार कर रहा है। कहीं कोई हवन यज्ञ में व्यस्त हैं। हर तरफ मेला , बड़े-बड़े पांडाल ,बड़ी बड़ी मुर्तियां,बड़े बड़े मेलों का आयोजन चल रहा था। बड़ी धूमधाम से चल रहे इस पर्व को देखकर मुझे लगा कि मुझे भी कुछ तो करना चाहिए। पर मैं ठहरी अधम प्रवृत्ति की प्राणी।

व्रत उपवास,पुजा पाठ से बहुत ज्यादा लगाव नहीं। खुद पर भरोसा भी नहीं कि व्रत शुरू करूं,पर कहीं अर्द्ध व्रती ही न रह जाऊं। व्रत कहीं बीच में ही न छोड़ना पड़े।पर इच्छा बलवती थी कि कुछ तो करुंगी, मां भगवती की आराधना करने के लिए। हर तरह से चिंतन मनन करती रही क्या करूं करता नहीं। दिन भी निकलते जा रहे थे।फिर एक दिन यकायक याद आया कि जो चीज आपको बहुत प्यारा हो,ईश्वर की सेवा में उसका परित्याग करके भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। मेरी सासू मां ने भी पुरी में बेर और तिरुपति बालाजी के आगे चाय का परित्याग किया था। तो काफी सोच-विचार के बाद,दिल पर सौ मन वज़नी पत्थर रख कर फैसला किया कि "मैं महीने भर के लिए मोबाइल फोन का परित्याग करूं"।

सतयुग होता तो शायद ज़मीं थर्रा जाती, आसमान से पुष्प वर्षा होने लगती,क्योंकि मोबाइल फोन के बिना क्षण भर भी रहने की कल्पना भी असहनीय हो गया है। खैर,ये तो ठहरा कलयुग तो भाई ऐसा कुछ नहीं हुआ, पर अपुन तो निश्चित कियेला था तो,छोड़नाच था। शुरुआती दिनों में तो घूमकर आए तो ,सब व्यवस्थित करने में चले गए।

दस दिनों के बाद तो अपना प्रिय मोबाइल फोन रह रह कर याद आने लगा। कभी लगता अरे व्हाट्स अप पर गुड मॉर्निंग मैसेजेस आए होंगे, कभी लगता अरे कोई मजेदार जोक्स आए होंगे। कभी युट्यूब पर खाने की रेसिपी देखनी होती,कभी सिलाई कढ़ाई के पैटर्न याद आते।ओह हां, फेसबुक तो और तड़पा रहा था - अरे भाई ट्रिप के फोटोज डालती,तो कितने लाइक्स और कमेंट्स मिलते। कभी इंटरनेट से ट्रेन टिकट्स बुक करूं तो कभी सिनेमा टिकट्स के लिए मोबाइल की आवश्यकता आन पड़ती। कभी न न्युज फ्लैश याद आते- पर मैं ठहरी धुन की पक्की,सोच लिया तो सोच लिया। नहीं यूज़ करने का तो नहीं ही करना था। दिन-दिन मैं मां दुर्गा पर ध्यान लगा कर इन बाधाओं को पार करती गई और इस तरह पूरा महीना खत्म हुआ ।

मां प्रसन्न हुई होंगी ऐसा मन ही मन उन्हें धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मैंने अपना व्रत को समाप्त किया और मोबाइल फोन को फिर से हाथों में लिया तो यूं लगा कि जीवन दायिनी संजीवनी बूटी मिल गई।पर सच कहूं तो हकीकत में मैं घुमने के क्रम में अपना मोबाइल फोन दीदी के घर छोड़ आई थी जो मुझे महीने भर बाद मिल पाया।
....
आलेख -  कंचन अरविन्द
छायाचित्र सौजन्य - कंचन
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल -  editorbejodindia@yahoo.com                                                                                                                                                                                                     
श्रीमती कंचन अपने पति श्री अरविन्द कंठ के साथ 




Monday 4 February 2019

The first Hackathon organised by NIT, Patna on 25th to 26th of Jan, 2019 in Patna

HackNitp



NIT Patna 1st ever hackathon, HackNitp, was a grand success with the generous sponsor of coding blocks, cricket exchange and work studio. The team Aimmers were the winning team with the prise money 25k with t-shirts from coding blocks, 22000 rps courses free in coding blocks and an internship opportunity. The 1st runner up, team intersection , were awarded with 15k cash prize with t-shirts from coding blocks along with 22000 rps course free. The 2nd runner up,which were an all girls team, team aysa were awarded with 5k cash prize ,t-shirts and Rs. 22000 course free. We have given a separate mention to the 1st year team, palindromers, who were awarded with 5k cash prize along with t-shirts and 5000 rps course free. The participation rate was tremendous and  each selected teams were also awarded with 1000rps courses free from coding blocks along with different merchandisers from our sponser. This successful event was coordinated by Tushar Anand ,3rd year student of NITP, along with the co-coordinator Arnav Vats and Rishab Singh under the supervision of GMT Coordinator Ayush Raj & technical secretary VAIBHAV SRIVASTAV.

Here is an excerpt of Hackathon ad to know more about it- 

Hey coders!
Are you searching for an opportunity to showcase you skills and are ready to win tempting rewards? 
Well we got something for ya! 
For the first time ever *ByteWorld* brings the most enthralling and exciting event of TCF-19: 
" *HACKATHON-19* ".We introduce you the first edition of "HACKATHON". 

We are inviting teams consisting of maximum 4 members(perference will be given to
teams which have atleast one girl participant).
To win the battle royale, the teans would have to go through 2 rounds:
 *ROUND 1: IDEA* *SUBMISSION ROUND:* Among the given 8 topics, teams have to select one topic and mail
their abstract about it. After proper scrutinisation of all the abstracts, we would call teams with best abstracts, 
promising us something out of the box to participate in our main and final event which will held in NIT-PATNA. 

 *ROUND 2: CODING* *BATTLE ROYALE* : We will welcome you to a 36 hour coding battle royale to decide the 
one who can rule them all. In this 36 hours you have to bring your idea into life and have to present it in front 
of our judges. Through proper evaluation by our judges, Winner would be decided on the basis of their 
presentation and their product
Wait, did we forgot about prizes? Well we have *prizes worth "2.5 lakh"* and also some exciting goodies for our 
participants.Apart from this, internship opportunities are there. We will have some exciting games in between to make the aura more competitive, 
exciting and full of fun. 
We promise you an experience so vivid, so competing and full of  excitement which you would not forget. Come 
coders! experience this thrill in *HACKATHON-19* .

......
Report presented by - Snehal
Photographs by - Vista Photography Club
Send your feedback to - editorbejodindia@yahoo.com