सरोज तिवारी के गायन के वीडियो जो अधिकांशत: पर्यावरण, सामाजिक विषय और भक्ति रस की हैं. विशेष बात है ये स्वयँ ही अपनी गीतों की रचयिता हैं. ये बताती हैं कि इन्हें अपनी गीत यात्रा में अपने पति शशि भूषण तिवारी का भरपूर सहयोग मिला है जो स्वयं तो गीत गाना या गीत लिखना नहीं जानते हैं लेकिन अपनी पत्नी के इस गुण की खूब सराहना करते हैं.
रिद्धि सिद्धि श्री हरिहर साईं नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत सोनपुर साँईं धाम में मंदिर का निर्माण कर ये हर सप्ताह वहाँ संगीत संध्या का आयोजन करती हैं. ये अच्छी कवयित्री भी हैं और अपने ही गीतों का अपने मधुर कंठों से गायन कर उसके वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करती हैं. हिन्दी में स्नातकोत्तर इस गीतकार और गायिका का यद्यपि संगीत में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं है किंतु इनके गायन में परिपक्वता है. अभी चार-पाँच वर्ष पहले तक मात्र पारिवारिक स्तर पर घरेलु आयोजनों में गानेवाली इस बिहारी गायिका का कुछ गीतों के लिंक नीचे हैं-
दहेज के विरोध में कविता का विडियो (लिंक नीचे)
बूढ़ा बरगद पीपल दादा करते आज विचार (लिंक नीचे)
कविता - पानी पानी (लिंक नीचे)
जहँवा साईंराम रंग गुलाल उड़ेलS (लिंक नीचे)
भोलेबाबा के नगरिया हरिहरनाथ कि गौरा खेले होलीया (लिंक नीचे)
आँसू पीते हँसकर कहते कैसी ये मँहगाई है (लिंक नीचे)
आओ आओ स्वागत है तुम्हारा बिहार में (लिंक नीचे)
सितला मैया रऊरे दुअरिया आस लगौले अईलीं (लिंक नीचे)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.