Sunday 1 April 2018

राष्ट्रीय कवि संगम बिहार की पटना इकाई द्वारा कवि गोष्ठी पटना में 31.3.2018 को सम्पन्न

शेरो-शायरी और कविताओं की हुई बरसात गांधी मैदान, पटना में 



दिनांक 31 मार्च 2018 शनिवार को राष्ट्रीय कवि संगम बिहार पटना जिला इकाई की ओर से द्वितीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, आयोजन पटना जिला इकाई के संयोजक डॉक्टर रामनाथ शोधार्थी के द्वारा एवं उप संयोजक केशव कौशिक के सहयोग से  पटना गांधी मैदान के मुक्ताकाश में की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक अविनाश पांडे ने किया उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एवं समय-समय पर अलग स्थल पर गोष्ठी व कार्यशाला चलाने का परामर्श दिया, डॉक्टर रामनाथ शोधार्थी जी ने कई बार शेरो शायरी सुनाकर महफिल को सजा दिया कई नए कवियों ने इसमें भाग लिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले में अविनाश कुमार पांडे, रामनाथ शोधार्थी, केशव कौशिक, आमिर हमजा ,चंद्रकांत कुमार समस्तीपुरी, कुंदन आनंद, शिवांशु सिंह ,मयंक मिश्रा, तपेश्वर प्रसाद ,दीपक रवानी ,शुभम कुमार, प्राची, प्रियंका प्रियदर्शनी, मनीष कुमार प्रजापति ,डॉक्टर योगेंद्र ,हरेंद्र मिश्रा ,अरुण कुमार राय ,उत्कर्ष आनंद ,सुबोध कुमार सिन्हा ,रजत कुमार आनंद प्रवीण, अश्वनी कुमार, प्रभात धवन आदि उपस्थित थे इन सभी लोगों ने अपनी अपनी रचनाएं सुनाई धन्यवाद ज्ञापन केशव कौशिक के द्वारा किया गया l
....
आलेख -अविनाश कुमार पांडे
छायाचित्र- राष्ट्रीय कवि संगम

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.