Friday, 30 June 2017

बाबा नागार्जुन जयन्ती समारोह का बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजन और कुछ अन्य छायाचित्र

पटना, 30 जून,2017. कदमकुआँ स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन के सभागार में हिन्दी साहित्य के महान रचनाकार बाबा नागार्जुन की 107वीं जयन्ती और कवि-गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, डॉ. शंकर प्रसाद, खगेंद्र ठाकुर,  नृपेंद्र गुप्त, वासुकी नाथ झा, डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा, लता प्रसार और अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. खगेंद्र ठाकुर मुख्य वक्ता थे. कार्यक्रम के बाद कवि-गोष्ठी का  भी आयोजन हुआ.



  





Add caption


डॉ. शकर प्रसाद अपने एक प्रशंसक के अनुरोध पर फोटो खिंचवाते हुए
नोट: यदि आप अतिरिक्त जानकारी देना चाहें तो ईमेल से भेजें: hemantdas_2001@yahoo.com



उक्त कार्यक्रम से भिन्न अवसर के फोटोग्राफ




डॉ.शंकर प्रसाद द्वारा प्रदत्त चित्र

महान भोजपुरी रचनाकार रविशंकर श्रीवास्तव उर्फ परिचय दास (दाएँ) तथा दिल्ली के लोकप्रिय मैथिली गायक सुन्दरम के साथ हिन्दी रचनाकार/ पत्रकार और ब्लॉगर हेमन्त दास 'हिम' (मध्य में)



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.