आयकर कार्यालय,दरभंगा में 24 जुलाई 2017 को आयकर दिवस के अवसर पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आयकर उपायुक्त बी.के.सिन्हा आयकर अधिकारी ए.एम. मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आयकर कार्यालय के प्रांगण में में आयकर दिवस का आयोजन हुआ. इसमें सभी कर्मचारियों के अलावे आयकरदातागण, आयकर प्रैक्टिशनर्श तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया और मुख्य अतिथी थे कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविदयालय के उपकुलपति श्री (डॉ.) सर्वनानायण झा. इस अवसर पर वृक्षारोपण किये गए तथा परिचर्चा का भी आयोजन हुआ जिसमें आयकर के विषय में परस्पर सम्वाद हुए और मानव-श्रंखला का निर्माण किया गया. इस सम्बंध में एक चित्र ऊपर में है और अन्य चित्र नीचे के चार चित्रों के बाद देखें.
|
यह मैथिली पत्रिका बिक्री हेतु उपलब्ध है. अजित आजाद से व्हाट्स एप्प 9304349384 पर सम्पर्क करें. |
|
दरभंगा में पदस्थापित आयकर अधिकारी बी.एस.झा द्वारा लिखित-निर्देशित नाटक 'आयकर लीला' का मंचन पटना में .अभिनय करनेवालों में हैं राजकुमार भारती, बेगुसराय में पदस्थापित आयकर अधिकारी |
|
दरभंगा में पदस्थापित आयकर अधिकारी बी.एस.झा द्वारा लिखित-निर्देशित नाटक 'आयकर लीला' का मंचन पटना में .अभिनय करनेवालों में हैं राजकुमार भारती, बेगुसराय में पदस्थापित आयकर अधिकारी और हेमन्त दास 'हिम' |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.