Sunday, 19 August 2018

समन्वय के तत्वाधान में आयोजित अविनाश मिश्र का काव्यपाठ 19.8.2018 को पटना में सम्पन्न

काव्य पाठ के बाद कविता पर बातचीत भी
चित्र साभार- राजेश कमल के फेसबुक वाल से 

पटना, 19 अगस्त 2018: समन्वय के तत्वाधान में पटना के डाकबंगला चैराहा स्थित येलो चिली में युवा कवि तथा आलोचक अविनाश मिश्र का काव्यपाठ आयोजित हुआ. दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में कवि अविनाश का काव्य पाठ तथा दूसरे सत्र में युवा कवि अंचित से अविनाश मिश्र की बातचीत आयोजित की गई. अविनाश ने अपनी कविता संग्रह 'अज्ञातवास की कविताएं' से कई कविताओं का पाठ किया.  साथ ही कुछ अप्रकाशित कविताएं भी सुनाई. उन्होंने अपनी आत्मकथा 'नए शेखर की जीवनी' से भी कुछ प्रसंगों को सुनाया.

बातचीत सत्र के दौरान युवा कवि अंचित ने उनसे कविता, साहित्य, कविता धर्म और आज के परिदृश्य में कविता पर बात की. श्रोताओं ने भी कवि अविनाश मिश्र से के सवाल पूछे जिसका अविनाश ने जबाब दिया.

इस अवसर पर समन्वय के संयोजक सुशील कुमार के साथ राजकिशोर राजन, शहंशाह आलम, उत्कर्ष, बश्शार हबीबुल्ला, साकेत कुमार, काजी रूमी एकता, सुनील सिंह, सत्यम कुमार झा, रजनीश प्रियदर्शी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
......
आलेख- सत्यम
ईमेल- satyam.mbt@gmail.com

चित्र साभार- शहंशाअह आलम के वाल से





1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.