Monday 10 February 2020

आलिंगन में परिणीता (वसंत ऋतु पर कविता) / सुमन यादव

कविता

(मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर  देखेंFB+ Bejod / इस पोस्ट पर  यहाँ कमेंट कीजिए)



रंग गई पग-पग धरा 
चहुँ ओर जग विस्मृत भरा
ललित, हरित, उज्वलित
कीर्तिमती हुई दिशा

गूंज उठी, मधुर ध्वनि
कल-कल तरंग, नवल प्रसंग
स्वर्ण स्वरूप, प्रकाशयुक्त
सुशोभिनी वसुंधरा

रति श्रृंगार धार धारित
निसर्ग यौवन पर खड़ा 
प्रतीत प्राण राग-रंग 
मदिर प्रेमाराधना

विहंग वृंद, जन समूह
पलाश पुष्प, हार गूंथ 
उदित स्वर्णिम ऋतु वसंत
 आलिंगन में परिणीता।
.....

नाम - सुमन यादव
कवयित्री का ईमेल - sumankyadav6@gmail.com
परिचय - कवयित्री मुम्बई में शिक्षिका हैं और एक युवा कवयित्री हैं. पहले भी इनकी कविता इस ब्लॉग में प्रकाशित हो चुकी है. 
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल - editorbejodindia@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.