Saturday 22 July 2017

24 जुलाई को केंद्रीय राजस्व भवन प्रेक्षागृह पटना में 'आयकर लीला' नाटक मंचन, एवं हाल के आयाम,गंगोत्री, प्रस्तुति, दूसरा शनिवार के कार्यक्रम


आयकर विभाग (बिहार& झारखण्ड) की टीम द्वारा 24 जुलाई 2017 (सोमवार) को केंद्रीय राजस्व भावन (इनकमटैक्स चौराहा,पटना) के प्रेक्षागृह में 4 बजे नाटक 'आयकर लीला' का मंचन होने जा रहा है जिसके लेखक-निर्देशक हैं भागवत शरण झा, आयकर अधिकारी. इसके अलावे इसमें राजकुमार भारती (आयकर अधिकारी), अनिल कुमार,  उपेंद्र कुमार, मुकुंद कुमार, नवनीत मिश्र, रूबी कुमारी, चुनचुन देवी, विजय कुमार, हेमन्त दास 'हिम', दीपक कुमार चौधरी, रणजीत, पंकज आदि अनेक कलाकार भाग लेंगे. दर-असल, 22 जुलाई स 24 जुलाई तक आयकर विभाग द्वारा आयकर दिवस(24 जुलाई) के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. एक कार्यक्रम पेंटिग प्रतियोगिता का भी है जिसका नोटिस वाला पत्र का फोटो नीचे दिया जा रहा है.
आयकर दिवस के अवसर पर आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता


नाटक 'आयकर लीला' की टीम



22 जुलाई को कालिदास रंगालय में आयोजित कार्यक्रम


22 जुलाई 2017 को गाँधी मैदान में 'दूसरा शनिवार' संस्था द्वारा आयोजित कवि-गोष्ठी

जे.डी.वीमेंस कॉलेज, पटना में आयोजित कार्यक्रम

जे.डी.वीमेंस कॉलेज, पटना में आयोजित कार्यक्रम






No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.