Wednesday 19 July 2017

लंदन,इंग्लैंड, भागलपुर, खगड़िया और पटना में कुछ सांस्कृतिक गतिविधियाँ (Some activities in London, England, Bhagalpur, Khagaria and Patna)




(ऊपर का चित्र देखिये) खगड़िया में कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण. इस कार्यक्रम के अन्य फोटो सबसे नीचे देखें.

लंदन में बिहारी (मैथिली) लोकगीत की धूम./ Bihari folk song (Maithili) rocks in London, England
https://www.facebook.com/BIHARYOUTH/videos/1011187848983783/?hc_ref=ARQ1DW54vEpKxAzZYFzEJabrmChqb4f5kZXKVsQWovvEGdh52u7sVJZdoHox6gJ4IzY







ममता मेहरोत्रा के नाटकों पर आधारित आगामी पुस्तक






राजकुमार प्रेमी को मगही भाषा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इस प्रसिद्ध कवि की जयन्ती मनाई गई. (नाम बतायें)
 (नीचे चित्रों को देखिये)  अंगिका खंड काव्य "निष्कलंकिनी" का लोकार्पण।


18 जुलाई 2017 को जीरो माइल भागलपुर के प्रेमनगर में अंगिका कवि हीरा प्रसाद हरेन्द्र कृत अंगिका खंड काव्य स्नेहमयी सकुन्तला देवी को समर्पित "निष्कलंकनि" का लोकापर्ण हुआ। इस अवसर पर आमोद कुमार मिश्रहीरा प्रसाद हरेन्द्रराजकुमाररामावतार राहीसाथी सुरेशभवानन्द सिंह प्रशांतप्रसून ठाकुरसाथी इन्द्रदेव और आपका मित्र प्रोग्रामर की भागीदारी रही। स्वसकुन्तला जी के पुत्रपतहूपोता पोती एवं परिजन द्वारा आगत कवियों को अंगवस्त्र एवं फूल माला एवं राशि देकर सम्मानित किया गया। कवि गोष्ठी देर शाम तक चला।

अंगिका में 'निषकलंंकिनी का लोकार्पण एवं कवि-गोष्ठी


अंगिका में 'निषकलंंकिनी का लोकार्पण एवं कवि-गोष्ठी



अंगिका में 'निषकलंंकिनी का लोकार्पण एवं कवि-गोष्ठी

अंगिका में 'निषकलंंकिनी का लोकार्पण एवं कवि-गोष्ठी









खगड़िया में कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण

खगड़िया में कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण
खगड़िया में कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.