Tuesday, 25 July 2017

आयकर दिवस विभाग (बिहार एवं झारखण्ड) समारोह / डीडी-बिहार कवि-सम्मेलन/ 'बकरी नाटक के पात्र / 'मुक्तिबोध जन्मशताब्दी समारोह

नोट- आप इस पोस्ट में सम्मिलित करने हेतु अपने कार्यक्रम के चित्रों को Hemant Das Him को फेसबुक मेसेज के जरिये भी भेज सकते हैं. इमेल से भेजने हेतु आइडी है - hemantdas_2001@yahoo.com

हेमन्त दास 'हिम' और राजकुमार भारती नाटक 'आयकर लीला' में अभिनय करते हुए. निर्देशक-लेखक थे भागवतशरण झा 'अनिमेष'

24.7.2017 को पटना में और अन्य अनेक शहरों में आयकर दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चित्रों में से एक ऊपर प्रस्तुत है और अन्य ढेर सारे चित्र अन्य कार्यक्रमों के चित्रों के बाद सबसे नीचे एक साथ प्रस्तुत हैं. 

डीडी-बिहार पर आगामी कवि-सम्मेलन के कविगण (बायें से शांति जैन, लता सिन्हा, एक वरिष्ठ कवि, डीडी-बिहार के केंद्र निदेशक और कवि पी.एन.सिंंह, विशुद्धानंद
डीडी-बिहार का यह कवि-सम्मेलन सम्भवत: स्वतंत्रता दिवस के पहले सोमवार को 3 बजे अपराह्न काल में प्रसारित किया जाएगा. समय और तारीख की पक्की जानकारी दूरदर्शन से अथवा कवियों से प्राप्त करें.

डीडी-बिहार पर आगामी कवि-सम्मेलन के कविगण (बायें से शांति जैन, लता सिन्हा, एक वरिष्ठ कवि, डीडी-बिहार के केंद्र निदेशक और कवि पी.एन.सिंंह, विशुद्धानंद

'बकरी' नाटक की निर्देशक अपने पात्रों का परिचय करवाती हुईं

नाटक 'बकरी' के पात्र

साहित्यकार आलोक धन्वा (अध्यक्ष, बिहार संगीत नाटक अकादमी)
वरिष्ठ साहित्यकार खगेन्द्र ठाकुर

रंगकर्मी अनीश अंकुर
साहित्यकार और मनोचिकित्सक डॉ.विनय कुमार

अब नीचे प्रस्तुत है आयकर दिवस के पटना समारोह के कुछ चित्र. छुटे हुए चित्रों को शामिल करवाने हेतु सबसे ऊपर दिये गये नोट को पढें.


डॉ. पारेख सिन्हा का गायन और शुभम का गिटारवादन

डॉ. पारेख सिन्हा गायन प्रस्तुत करते हुए





























   


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.