Friday 21 December 2018

लाला आशुतोष कुमार शरण के काव्य संग्रह 'गुलदस्ता' का लोकार्पण 8.12.2018 को पटना में संपन्न

उम्र बढ़ने से प्रेम कम नहीं होता 


पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियशन के सभागार में 8.12.2018 को शायर लाला आशुतोष कुमार शरण की काव्य पुस्तक 'गुलदस्ता' का लोकार्पण संपन्न हुआ. इस अवसर पर हुए शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उमाशंकर पाण्डेय ने की. सभा में राजनीतिज्ञ और समाजसेवक राजीव रंजन के अलावे  कर्नल प्रत्यूष शरण, विजय भास्कर, अर्पणा कुमारी, भागवत शरण झा 'अनिमेष', डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. शशि कुमार सिंह. डॉ. नंदजी डूबे, डॉ. हरेन्द्र प्रताप आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. राकेश बिहारी लाल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया. रसायन शास्त्र के एक प्राध्यापक द्वारा हिंदी और उर्दू के सुन्दर और सटीक प्रयोग के साथ जीवन के सूक्ष्म अनुभवों को  अभिव्यक्त करती यह पुस्तक अपने आप में बहुत विशेष है जिसमें अपनी पत्नी की मृत्यु से टूटे एक उम्र से वृद्ध किन्तु मनोबल से युवा पति का गहन प्रेम भी अपने पूरे लालित्य के साथ अभिव्यक्त होता है. 
............
प्रस्तुति- हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com














2 comments:

  1. धन्यवाद हेमंत जी🌹🙌💐

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद हेमंत जी।आपकी कमी खल रही थी

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.