उम्र बढ़ने से प्रेम कम नहीं होता
पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियशन के सभागार में 8.12.2018 को शायर लाला आशुतोष कुमार शरण की काव्य पुस्तक 'गुलदस्ता' का लोकार्पण संपन्न हुआ. इस अवसर पर हुए शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उमाशंकर पाण्डेय ने की. सभा में राजनीतिज्ञ और समाजसेवक राजीव रंजन के अलावे कर्नल प्रत्यूष शरण, विजय भास्कर, अर्पणा कुमारी, भागवत शरण झा 'अनिमेष', डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. शशि कुमार सिंह. डॉ. नंदजी डूबे, डॉ. हरेन्द्र प्रताप आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. राकेश बिहारी लाल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया. रसायन शास्त्र के एक प्राध्यापक द्वारा हिंदी और उर्दू के सुन्दर और सटीक प्रयोग के साथ जीवन के सूक्ष्म अनुभवों को अभिव्यक्त करती यह पुस्तक अपने आप में बहुत विशेष है जिसमें अपनी पत्नी की मृत्यु से टूटे एक उम्र से वृद्ध किन्तु मनोबल से युवा पति का गहन प्रेम भी अपने पूरे लालित्य के साथ अभिव्यक्त होता है.
............
प्रस्तुति- हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
धन्यवाद हेमंत जी🌹🙌💐
ReplyDeleteधन्यवाद हेमंत जी।आपकी कमी खल रही थी
ReplyDelete