Tuesday 8 October 2019

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच द्वारा डा. शिवदत्त शुक्ल स्मृति साहित्य भूषण सम्मान समारोह 5.10.2019 को सम्पन्न

श्रीहरि वाणी  एवं राधेकृष्ण चतुर्वेदी 'अबोध' को मिला सम्मान


(मुख्य पेज पर जाइये- bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर जरूर देखें- FB+ Today Bejod India)



नवी मुंबई, 5 अक्टूबर 2019 की दोपहर में अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच एवं युवा कवि अरविंद पांडेय  के संयुक्त संयोजन में डा. शिवदत्त शुक्ल स्मृति साहित्य भूषण सम्मान समारोह ठाणे स्थित मराठी ग्रन्थ संग्रहालय के सभागृह में  सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के आरम्भ होने पर सरस्वती वंदना आंभा दवे ने की। फिर मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने मंच का परिचय व स्वागत भाषण दिया और घोषणा की आने वाले समय में दो की जगह तीन लोगों को शामिल किया जायेगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों साहित्यकारों का सम्मान होगा
 प्रमिला शर्मा जी के सुंदर संचालन में दूसरे साहित्य भूषण सम्मान को शानदार ढंग से संचालित किया। समारोह की अध्यक्षता पंडित किरण मिश्र (वरिष्ठ गीतकार), मुख्य अतिथि हरीश पाठक (वरिष्ठ पत्रकार एंव कथाकार),  विशेष अतिथि मुरलीधर पाण्डेय (वरिष्ठ साहित्यकार), अभिलाष अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार) एवं मुख्य वक्ता पवन तिवारी (युवा साहित्यकार) रहे।

दूसरे साहित्य भूषण सम्मान- 2019 कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक, वरिष्ठ गीतकार किरण मिश्र के हाथों वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी, वरिष्ठ साहित्यकार  मुरलीधर पांडेय, युवा साहित्यकार पवन तिवारी की मंच की अध्यक्षा अलका पाण्डेय की उपस्थिति में सम्मान मूर्ति श्रीहरि वाणी  एवं राधेकृष्ण चतुर्वेदी "अबोध"  को प्रदान किया गया । इस अवसर पर दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर मुख्य वक्ता - पवन तिवारी ने श्रीहरि वाणी और  राधेकृष्ण 'अबोध' के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तदुपरांत सभी अतिथियों ने सम्मान मूर्ति द्वय के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर महानगर के अनेक साहित्यकार, पत्रकार, कवि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे जिनमें विशेष रूप से रामप्यारे रघुवंशी, अनिल गुप्ता, नीरजा ठाकुर, आभा दवे, रश्मि नायर, शिल्पा सोनटके, अनिता रवि - अलका रागिनी, हरेम्ब तिवारी, विधु भूषण, शिव प्रकाश जौनपुरी, दिनेश बैसवारी, आनंद मिश्र, अजय शुक्ल, संदीप पाटील, किसान तिवारी, अविनाश सूर्यवंशी, आशीष कुमार, ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। समारोह के अंत मे अंरविद पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त किया ।
.....

आलेख - अलका पाण्डेय
छायाचित्र - अ.भा. अग्निशिखा मंच
प्रतिकिर्या हेतु ईमेल - editorbejodindia@yahoo.com





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.